Uttarnari header

uttarnari

भाई की सगाई में गया था पति, पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

उत्तर नारी डेस्क

हल्द्वानी जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने स्वजनों की गैरमौजूदगी में खुदकुशी कर ली है। जानकारी अनुसार घटना के वक्त मृतका का पति अपने चचेरे भाई की सगाई में बच्चों के साथ गया था। महिला घर में अकेली थी।  

काठगोदाम निवासी राजेंद्र कुमार कनौजिया ड्राई क्लीन की दुकान चलाते हैं। राजेंद्र के अनुसार सोमवार की देर शाम काठगोदाम क्षेत्र में उनके चचेरे भाई पवन कनौजिया की सगाई समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जहां पर वह अपने 10 वर्षीय बेटे हर्ष व चार वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ गए थे। पत्नी रचना देवी (30) घर में अकेली थी। स्वास्थ्य खराब होने पर वह समारोह में नहीं पहुंची। उसने समारोह से जल्द लौटने की बात कही थी। रात सवा 10 बजे वह घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला।

खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ था। शोर-शराबा करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में स्वजनों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि फ़िलहाल मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, शिव शक्ति मंदिर से दानपेटी की चोरी 

Comments