उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में मदकोट-जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और जेसीबी चालक ने दम तोड़ दिया था।
बता दें, बीती शनिवार को मदकोट से जोशा जा रही एक जेसीबी मदकोट-चौना सड़क पर कनलगा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में ऑपरेटर उमदाना बंगापानी निवासी चंद्र सिंह पॉलीवाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं, आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। वहीं, मदकोट चौकी प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते समय ऑपरेटर का जेसीबी से नियंत्रण खो गया और जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से मृतक के घर में कोहराम है। पिता हुकुम सिंह, मां धनुली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी मंजू देवी बेसुध है। जानकारी के मुताबिक मृतक घर का एकमात्र कमाऊ था।
यह भी पढ़ें - ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप