Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लावण्या आत्महत्या पर ABVP ने निकाला कैंडल मार्च

उत्तर नारी डेस्क 

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्थित सेक्रेड हर्ट्स स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा लावण्या की आत्महत्या किए आज 19 फरवरी को एक माह हो गया है। लावण्या आत्महत्या मामले में इंसाफ की मांग को लेकर आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार (एबीवीपी) ने कैंडल मार्च का निकाला। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लावण्या को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। साथ ही इस मामले में चुप्पी साधी हुई तमिलनाडु सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें, लावण्या ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन उसने 19 जनवरी को दम तोड़ दिया। लावण्या तंजावुर में सेक्रेड हर्ट्स स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा की मौत के बाद एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लावण्या ने कबूल किया कि उसे हर रोज डांटा जाता था। छात्रा ने आरोप लगाया कि ईसाई धर्म अपनाने के लिए उसे हर रोज मजबूर किया जा रहा था। इस वजह से उसने जहर खा लिया। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : पर्वतीय समाज की माँ-बहनों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यापारी पर मुकदमा दर्ज


Comments