Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी के लिए CM धामी ने मांगे वोट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है। जहां 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना है। तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कोटद्वार से बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी के समर्थन में वोट मांगे और जनता को संबोधित किया। 

वहीं इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो उत्तराखण्ड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कह रहे हैं। जबकि, बीजेपी सरकार उत्तराखण्ड में चारधाम सड़क मार्ग बना कर देवभूमि को धार्मिक प्रदेश बनाने जा रही है। यह कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता है। ऐसे में कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केवल भाजपा ही डबल इंजन की सरकार बनाकर प्रदेश का विकास कर सकती है। 

तो वहीं ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाकर कोटद्वार को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना है। अगले 10 वर्षों में कोटद्वार स्मार्ट सिटी होगा और कहा कि यह विकास सबको मिलकर भाजपा को जीता कर ही हो पायेगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आज पवनदीप राजन की बहन की शादी में कई बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत

Comments