उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार मोटरमार्ग पर बुआखाल के पास एक युवक जहरीला पदार्थ खाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया है। बताया जा रहा है कि, युवक का शव रातभर एक कार में पड़ा रहा। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस संबंध में पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हाईवे पर बहुत देर से एक मारुति 800 कार में खड़ी है, जिसमें एक युवक है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से युवक को बाहर निकाला, युवक उस समय अचेत अवस्था में था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें, मृतक की पहचान अपर चोपड़ा मोहल्ला के डेविड धार निवासी 32 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र राजेश सिंह के रूप में हुई है। युवक गुड़गांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत व युवक के दो बच्चे हैं। युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह शनिवार रात भर कार में पड़ा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। कार से जहर की शीशी भी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें, पौड़ी जिले में गुलदार की धमक अब भी बरकरार