उत्तर नारी डेस्क
बता दें, पीड़िता ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, वह किराए के घर पर रहती है। वह 7 फरवरी को दोपहर के बाद अपने बच्चे को दूध पिला रही थी, तभी मकान मालिक मुन्ना सटोरिया उसके कमरे में झुस गया, जिसकी नियत साफ़ नहीं थी। वहीं, पीड़िता आगे बताया कि माकन मालिक उससे महीना पूरा होने से पहले ही किराया मांगने आ गया। जब उसने किराया मांगा तो पीड़िता ने कहा कि महीना पूरा होने में अभी समय है, आपको समय से किराए मिल जाएगा। तभी माकन मालिक ने किराया माफ़ करने के लिए उसके आगे एक प्रस्ताव रख दिया। माकन मालिक ने प्रस्ताव में महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता किसी तरह से उसके चुंगल में छूट कर पुलिस में जाकर तहरीर दी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया है। बताया जा रहा है कि मुन्ना सटोरिया अपराधी प्रवृत्ति का है और सट्टा लगाने का काम करता है। पूर्व में तीन बार सट्टा के कारोबार में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें - पत्नी ने नहीं दिए 500 रुपए तो पति ने फांसी लगाकर दी जान