Uttarnari header

uttarnari

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकरा

उत्तर नारी डेस्क

शादी करने का भरोसा देकर दुष्कर्म के मामले अमुमन सामने आते रहते हैं। अब एक और मामला सामने आया है। जहां हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म कर अब शादी से मुकर गया है। जिस पर पीडि़त ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में युवती की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। सिडकुल क्षेत्र में ही युवती किराये पर कमरा लेकर अकेली रह रही है। करीब दो साल पहले वह रुड़की में एक दुकान पर मोबाइल ठीक कराने गई थी। इसी दौरान मोबाइल मैकेनिक से उसकी बातचीत शुरू हो गई। जहां युवक ने युवती से शादी का वादा तक कर दिया और शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो वह बहाने बनाकर उसे टालने लगा, जब पिछले दिनों युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इन्कार कर दिया। इसके साथ ही युवक ने युवती को धमकी भी दे डाली। इसके बाद पीडि़त ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आकाश निवासी अंबर तालाब कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - 18 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

Comments