Uttarnari header

uttarnari

36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नोटियाल  के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्र रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 11.02.2022 को अभियुक्त कुँवर सिंह को ग्राम दिउली में 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही 

अभियुक्त का नाम पताः-

• कुँवर सिंह पुत्र तुकाराम, निवासी ग्राम जुलेड़ी, थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-42 वर्ष) 

* बरामद मालः-*

• 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब 

पंजीकृत अभियोग: -

• मु0अ0सं0- 05/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम 

*पुलिस टीम *

• उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार

• आरक्षी 401 ना0पु0 रमेश मैठाणी

यह भी पढ़ें - कांग्रेस पर योगी का बड़ा वार, बोले- जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को डूबा रहे दोनों भाई बहन

Comments