Uttarnari header

uttarnari

बदलते मौसम में लोग हो रहे बीमार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अचानक हो रहे मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी जुखाम और सर दर्द के मरीजों में इजाफा हो रहा है।जिससे लोग लगातार बीमार पड़ने लगे हैं। वही मौसम परिवर्तन के कारण स्वांस और दमा के रोगियों की मुसीबत बढ़ते जा रही है।

बता दें बीते दिनों हुई बारिश, हिमपात और फिर चटक धूप से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इन दिनों बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। खानपान और रहन-सहन में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें - चुनाव ड्यूटी कर वापस लौट रहे अधिकारी ने होमगार्ड जवानों को मारी टक्कर 

इस संबंध में जिला अस्पताल में तैनात डा. पंकज पंत ने कहा कि जिन लोगों को जल्दी सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां पकड़ लेती हैं, अक्सर देखा जाता है कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। उसे मजबूत करने के लिए दिन में एक या दो बार ग्रीन टी या ब्लैक टी का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा विटामिन डी और सी युक्त पदार्थ जैसे नींबू और आंवले का सेवन किया जा सकता है। मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों को पानी उबालकर या फिल्टर करके देना चाहिए। छोटे बच्चों के गीले कपड़े समय पर बदलते रहने चाहिए, ताकि उनको सर्दी-जुकाम व खांसी से बचाया जा सके। मौसम में परिवर्तन से अभी ओपीडी की संख्या भी बढ़ गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल में ढाई सौ ओपीडी हुई। वायरल, खांसी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

तो वहीं नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पीएमएस डॉ. केएस धानी ने बताया कि बीडी पांडे जिला अस्पताल में भी मरीजों को रेस्पिरेट्री वायरल (कोल्ड वायरल) के बुखार तेजी से फैल रहा है। इसमें तेज बुखार, बदन दर्द, थकान, गला खराब, सूखी खांसी, ब्लड प्रेशर कम-ज्यादा होने लगता है। मौसम परिवर्तन के चलते दमा, हृदय रोग सर्दी जुखाम, बुखार और गले में खराश के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। वही दमा और हृदय रोग के मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले आए थे उत्तराखण्ड

Comments