उत्तर नारी डेस्क
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद माल- 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate Premium Whisky) (120 अद्दे एवं 432 पव्वे), कीमत करीब 1,00500 रु0।
गिरफ्तार अभियुक्त- रामस्वरुप अवस्थी पुत्र श्री पीताम्बर दत्त निवासी ग्राम पुजारगांव तह0 डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।