Uttarnari header

uttarnari

चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर, अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष,निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों, शस्त्रों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में SST,FST टीमों के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एसओजी, एडीटीएफ की टीमों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में गत रात्रि आज दिनांक 11.02.2022 को क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में ब्रहमखाल क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व FSY-06 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान महरगांव के पास से वाहन संख्या UA 07S-1057 मैक्स से एक युवक को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

बरामद माल- 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate Premium Whisky) (120 अद्दे एवं 432 पव्वे), कीमत करीब 1,00500 रु0।

गिरफ्तार अभियुक्त- रामस्वरुप अवस्थी पुत्र श्री पीताम्बर दत्त निवासी ग्राम पुजारगांव तह0 डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।

Comments