Uttarnari header

uttarnari

चुनाव पर मौसम की मार, भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में फंसी पोलिंग पार्टियां

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी क्रम में अब बीती रात्रि जनपद चमोली के बछुआ खाल से वापिस आते समय एक पोलिंग पार्टी भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गयी। जहां इस घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखण्ड पुलिस की SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू हेतू रवाना हुई और भारी बर्फबारी व रात्रि के घनघोर अंधेरे जैसी विषम परिस्थितियों में 7-8 किमी पैदल चलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची, जिस पर वहां फंसे पोलिंग पार्टी के सदस्यों द्वारा राहत की सांस ली गयी। रेस्क्यू टीम द्वारा 06 सदस्यों को सुरक्षित कर्णप्रयाग पहुँचाया गया।

उधर, कुमाऊं मंडल के चंपावत जिलें में भी चार पोलिंग पार्टियां बर्फबारी में फंसी रहीं। बाद में जिला प्रशासन ने इनको वापस बुलाया। इन पार्टियों को पांच फरवरी के बाद दोबारा मतदान के लिए भेजा जाएगा।

वहीं इस संबंध में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि चमोली जिले में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घरों में ही मतदान कराने को गैरसैंण क्षेत्र में भेजी गई आठ पोलिंग पार्टियां कर्णप्रयाग-गैरसैंण हाईवे पर दिवालीखाल में बर्फबारी के बीच फंसी हुई हैं। जबकि एक पोलिंग पार्टी वापस आते हुए बर्फबारी के कारण फंसी हुई है। इन पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने वापस बुलाया है, लेकिन 10 किमी क्षेत्र में बर्फ से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी 

Comments