Uttarnari header

uttarnari

राहुल गांधी का PM पर वार, बोले - मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ED-CBI से नहीं डरता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे सभी राजीनीतिक पार्टी अपने स्टार प्रचारक को मैदान में उतार रही हैं और उत्तराखण्ड दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। जहां वह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से नहीं चूके। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। यहां तक की राहुल गांधी ने उत्तराखण्ड में तीन मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भी बड़ी बात कही। उनका कहना है कि उत्तराखण्ड में तीन मुख्यमंत्री इसलिए बदले गए क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनका।

यह भी पढ़ें - पत्नी ने नहीं दिए 500 रुपए तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कोरोना के समय थाली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब मरीजों को इलाज की जरूरत थी, तब प्रधानमंत्री थाली बजाने को कह रहे थे। 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल उनकी नहीं सुनता। राहुल ने कहा कि, उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता इसलिए वो किसी की नहीं सुनते। उनपर कितना भी दबाव डाला जाए, वो पीछे नहीं हटते। 

वहीं किसानों के मुद्दे पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आई। इन कानूनों के माध्यम से वो किसानों से चोरी करना चाहते थे लेकिन उनको किसानों और कांग्रेस ने उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। उनको हिंदुस्तान के किसानों ने रोका। राहुल ने कहा कि, केवल कांग्रेस पार्टी ही मोदी जी को टक्कर दे सकती है।  

बता दें राहुल गांधी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक जनसभा करेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें - मकान मालिक ने रखी किराया माफ करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड

Comments