Uttarnari header

uttarnari

कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही सरताज अली गुड्डू

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : उत्तराखण्ड में कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है जिसमें किसान विरोधी, रोजगार विरोधी, व्यापारी विरोधी भाजपा सरकार की विदाई तय है। सितरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं द्वारा किए गए स्वागत एवं अभिनंदन के मौके पर उक्त शब्द कहे। साथ ही कुमाऊं मंडल प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सरताज अली गुड्डू ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की आंधी के साथ ही सितरगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आंधी चल रही है। प्रतिदिन अलग-अलग ग्राम सभाओं में सैकड़ों की तादाद में लोग भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में आस्था रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज पाल सिंह  को चुनाव लड़ाने का संकल्प ले रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी की दिन पर दिन चुनावी स्थिति मजबूत होती जा रही है तथा चुनावी समीकरण कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बनते नजर आ रहे हैं। नवतेज पाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह विकास के वास्ते रोजगार के वास्ते पलायन रोकने के वास्ते 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष मैं मतदान कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने मैं भागीदारी करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें - BJP ने हरदा की फोटो की एडिट, चुनाव आयोग का आया नोटिस



Comments