Uttarnari header

uttarnari

संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी हाईस्कूल की छात्रा की मौत

उत्तर नारी डेस्क

दिनेशपुर से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां हाईस्कूल में पढ़ रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से उसमें झुलसने से मौत हो गयी है। 

जानकारी अनुसार दिनेशपुर के वार्ड संख्या नौ निवासी विनय राय की छोटी बेटी प्रिया मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आग की लपटों से घिरी नजर आई।

जब युवती ने चीख पुकार मारी तो वह सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और आग की लपटों से घिरी प्रिया को कंबल आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जहां आग बुझाने में मां का हाथ, पैर व सीना झुलस गया। तो वहीं चचेरे भाई का पैर भी झुलस गया है। दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

बताया जा रहा है कि घटना दिनेशपुर थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है। इसके बाद भी पुलिस किसी भी तरह की जानकारी होने से इन्कार कर रही है। घर पर मौजूद दादी भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तो वहीं परिजन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। नायब तहसीलदार ने हल्द्वानी में छात्रा के कलमबद्ध बयान दर्ज किए हैं। उधर, महिला कल्याण समिति की संयोजक हीरा जंगपांगी ने कहा कि घर के सभी कमरों में बिजली के तार और स्विच बोर्ड सब ठीक थे। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात को संदिग्ध बताया है। 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने किया UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले के मामले में चौंकाने वाला खुलासा


Comments