उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग अपने-अपने कामों को छोड़ कर अपने मत के अधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए हैं। वहीं इस बीच हल्द्वानी और पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर एक बहुत ही बेहतरीन दृश्य देखने को मिला। आपको बता दें कि हल्द्वानी में जहां पूजा की शादी थी उसके बावजूद भी वह शादी के जोड़े में अपने भाइयों के साथ वोट डालने पहुंची तो वहीं दुर्गम में स्थित जिला पिथौरागढ़ के डीडीहाट में दूल्हे गौरव कन्याल ने बारात जाने से पहले बारातियों के संग मतदान किया। गौरव सजधज कर किरौली बूथ पूरी बारात के साथ पहुंचे तो दूल्हा मतदाता आकर्षण का केंद्र बन गया। सभी ने वोट डाला उसके बाद हल्द्वानी के लिए बारात रवाना हुई।
यह भी पढ़ें - सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे शख्स को गुलदार ने बनाया अपना निवाला