उत्तर नारी डेस्क
एक बार फिर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहां मानसिक तनाव के चलते घर से नाराज होकर गए युवक को उसके परिवार से मिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। जिससे उस युवक जान जोखिम से बाहर है और एक बिटिया के विवाह में होने वाले विघ्न भी टल गया।
बुधवार 02 फरवरी कालीदास रोड, देहरादून निवासी एक युवती ने पुलिस महानिदेशक से सम्पर्क कर बताया कि मेरा भाई निखिल जोशी नाराज होकर घर से चला गया है। मेरे पिता जी का हर तीसरे दिन डायलिसिस होता है और 10 फरवरी को मेरी शादी होनी है। हम बहुत परेशान हैं। एक पल की भी देरी, अनहोनी में तब्दील हो सकती है। किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस महानिदेशक ने तुरंत देहरादून पुलिस को निखिल को शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए। जब बात अपनों को मिलाने की आती है तो मेहनत रंग जरूर लाती है। इलैक्ट्रानिक तकनीक की सहायता से निखिल की लोकेशन मुम्बई में मिली। कोई अनहोनी न हो इसलिए देहरादून पुलिस ने बिना देर किए फ्लाइट से मुम्बई जाकर निखिल को ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये। निखिल के परिवार ने पुलिस महानिदेशक को इस तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम काफी परेशान थे आपके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते हमें राहत की सांस मिली है।