Uttarnari header

uttarnari

26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 

पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों एवं जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो व रोकथाम करने हेतु लगातार तस्करों की धड़पकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है।

पुलिस कार्यवाहीः-

हरबंश सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी व शान्तुन पाराशर, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में आज 10/02/2022 को सजंय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एंव प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल, के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबीर खास की सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ पर चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-35 के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं टेलरिगं (कपडे सिलाई का काम करता हूँ) मेरी दुकान मिलक रामपुर मे है तथा आर्थिक रुप से गरीब हूँ टेलरिगं का काम नही चल रहा था पैसा कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धन्धे में आ गया। मैं, अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था उसे मै लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र मे स्मैक पीने वालो ग्राहको के स्पलायरो को बेचता हूँ। आज मैं स्मैक बेचने लालकुआं /हल्द्वानी जा रहा था कि पुलिस टीम ने मुझे पकड लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर पुत्र साविर निवासी मौहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष उपरोक्त पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली लालकुआ में मुकदमा अपराध संख्याः- 57/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम आलीम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

Police Team

1-  व0उ0नि0 श्री बलवन्त सिंह कम्बोज

2-  उ0नि0 जगदीप सिंह 

3-  कानि0 किशन सिंह

4- कानि0 प्रकाश बिष्ट

5-  कानि0 भानू प्रताप


 SOG Team

1- नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल

2- कानि0 त्रिलोक सिंह

3- कानि0 अशोक रावत

4- कानि0 कुन्दन कठायत

5- कानि0 अनिल गिरी

ईनामी राशी नीलशे आनन्द भरणे, पुिलस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र द्वारा पुलिस टीम को 10,000/-तथा पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 5000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।

यह भी पढ़ें - मकान मालिक ने रखी किराया माफ करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड


Comments