उत्तर नारी डेस्क
मिली जानकारी के अनुसार 5 दोस्त स्विफ्ट डिजायर कार से हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर जा रहे थे। तभी बीती सोमवार की रात करीब 12 बजे उनकी कार अनियंत्रित हो गयी,जिस वजह से कार एक पेड़ से टकराकर एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में सभी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने आपातकालीन सेवा 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मरने वालों में 2 युवक 19 साल के जबकि एक 23 और एक 25 साल का था। मृतक का नाम अक्षय अहूजा, कार्तिक डोभाल, चित्रेश गुप्ता और प्रियांशु हैं, जो हल्द्वानी के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जबकि कमल पांडे गंभीर घायल है।
यह भी पढ़ें - मतदान देने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत