Uttarnari header

uttarnari

चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारी का खेत में मिला शव, मची सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मतदान अधिकारी के तौर पर चुनाव ड्यूटी में तैनात एक शिक्षक की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हो गई है। अधिकारी का शव खेत से बरामद हुआ है। इससे वहां सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मतदान अधिकारी ट्रेनिंग के लिए रुड़की गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा।

बता दें, बहादराबाद क्षेत्र के बढ़ेडी गांव के पास मूलदास पुर माजरा में रविवार की सुबह मतदान अधिकारी का शव मिला है। फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस के अनुसार सलेमपुर के सरकारी इंटर कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के तौर पर तैनात अभिषेक की ड्यूटी चुनाव में मतदान अधिकारी के तौर पर लगी थी। गौरतलब है कि बीते दिन यानी शनिवार को मतदान अधिकारियों की रुड़की में ट्रेनिंग थी। जिसमें अभिषेक भी गया था, लेकिन ट्रेनिंग लेने के बाद वह घर नहीं लौट पाया था। वहीं, जब ग्रामीणों को एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति मृत पड़ा हुआ मिला तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव की तलाशी लेने पर आईकार्ड मिला है। जिसके आधार पर मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। वही अब इस मामले में हरिद्वार पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : निर्वाचन प्रशिक्षण लेकर लौट रहे शिक्षकों की मैक्स का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बची जान



Comments