Uttarnari header

uttarnari

मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली किशोरी हुई लापता

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आयी है। यहां मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली 16 वर्षीय किशोर लापता हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि जब घरवालों ने उसे फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब परिजनों ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो उसने रिप्लाय दिया। जिसमें उसने कहा की अब वह कुछ बनकर ही घर वापस लौटेगी।

आपको बता दें कि यह मामला देहरादून के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक महिला की बहन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अपनी 16 साल की बेटी के साथ आई हुई है। वहीं, 11 फरवरी की शाम उनकी बड़ी बेटी ने मोमो खाने की बात कही, जिसके बाद वह करीब 7 बजे घर से मोमो खाने के लिए निकल गयी। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद परिजनों ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो उसने जवाब दिया कि चिंता न करें। अब वह कुछ बनकर वापस लौटेगी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी है। वहीं, शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - दहेज के लिए विवाहिता से मार-पीट, घर से निकाला

Comments