Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 62 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता बर्फीले पहाड़ी चढ़ पहुंची अपने घर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बीते दिनों हुई बारिश और भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके चलते कई सम्पर्क मार्ग बंद है। तो वहीं नैनीताल, रानीखेत और मुक्ततेश्वर समेत अन्य हिल स्टेशन पर बर्फ जमी हुई है। इसी क्रम में अब बाॅलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस नीना गुप्ता बर्फीले पहाड़ों से होकर उत्तराखण्ड नैनीताल जिले के हिल स्टेशन मुक्तेश्वर में स्थित अपने घर पर पहुंची हैं। जहां वह कड़ाके की ठंड में बर्फीले, चिकने पहाड़ों पर चढ़ाई कर रही है। जिसका वीडियो देखकर आपका भी हौसला बढ़ जाएगा। उन्होंने इंस्टा पर अपने दो वीडियाे शेयर किए हैं, जिसे डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा है और सौकड़ों यूजर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो रास्ते का तो दूसरा बर्फ एक महिला की आकृति बनाने का साझा किया है, जो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें बधाई हो फेम अभिनेत्री नीना गुप्ता का मुक्तेश्वर में घर है। जिस कारण वह इस खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घर पहुंची हैं।  भारी बर्फबारी के कारण एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर पहुंचने का रास्ता बर्फ से ढंका हुआ था, ऐसे में वहां तक गाड़ी पहुंच पाना मुश्किल था। जिसके चलते वह पैदल ही अपने सहयोगियों के साथ हिम्मत करते हुए घर पहुंची हैं। खास बात यह है कि जहां आजकल 40 से उपर वाली उम्र के लोगों के लिए सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो जाता है। वहीं 62 की उम्र में नीना गुप्ता बर्फीले पहाड़ की चढ़ाई कर नया उदाहरण दे रही हैं। 

हाथ में स्टिक लिए नीना ने चढ़ाई की और वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हिम्मत कर ही ली' वाकई इस उम्र में इतनी ठंड में चढ़ाई करना हिम्मत वाली बात है। जिस पर अब कमेंट सेक्शन में लगातार उनके फैंस नीना के इस अचीवमेंट की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने नीना के लिए कमेंट किया गुड स्पिरिट। तो दूसरे ने कमेंट किया हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं योगी, पढ़े पूरी जानकारी 


Comments