Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मतदान केंद्र के अंदर दिखी BJP की प्रचार सामग्री, वीडियो वायरल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 14 फरवरी को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कोविड का साया होते हुए भी मतदाताओं ने भरपूर जोश दिखाया। सोमवार को उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। जो कई जगह तय समय सीमा शाम 6 बजे के बाद भी जारी रहा। मतदान समाप्ति के बाद निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में करीब 64.29 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी है। वहीं, मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पोलिंग बूथ के भीतर एक कागज पर कमल का फूल बना हुआ देखा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कथित वीडियो मसूरी विधानसभा सीट के किसी पोलिंग बूथ का है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी का एजेंट कमल का फूल बने कागजों का कथित रूप से इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है। वहीं, वायरल वीडियो में एक शख्स पोलिंग बूथ के भीतर अधिकारियों से पूछ रहा है कि आखिर कमल का फूल बने पर्चे बूथ के अंदर कैसे आए।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP प्रत्याशी की CRPF जवान से नोकझोंक, जानें पूरा मामला


Comments