उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा के चुटकी देवरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर हंगामा हो गया। यह हंगामा इतना बढ़ गया की कार सवार युवकों ने तलवार से टोल कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। वहीं, पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि टोलकर्मियों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,लेकिन पुलिस ने उनको छोड़ दिया।
आपको बता दें कि आज सोमवार की सुबह रुद्रपुर से किच्छा की ओर एक होंडा सिटी कार में सवार चार युवक जा रहे थे। सुबह करीब 7:45 बजे वह चुटकी देवरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां टोल पर बैठे कर्मचारी जय किशोर गौतम ने कार चालक से टोल मांगा तो कार में सवार युवकों ने खुद को धार्मिक स्थल से जुड़ा बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया और टोल उससे गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि कार सवार युवकों ने वैरिकेटिंग हटा कर टोल से जबरन निकलने का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर टोलकर्मी अजय कुमार पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद एवं अरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार मौके पर पहुंचे एवं युवकों को गाली गलौच करने से मना किया। आरोप है कि कार सवार युवकों ने गुस्से में आकर टोलकर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें अजय एवं अरुण दो कर्मचारी जख्मी हो गए। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। वहीं, कार सवार युवकों को तलवार लहराता देख अन्य टोल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और दोबारा वैरिकेंटिग लगा कर कार को रोक लिया। सूचना मिलने के बाद लालपुर चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों टोलकर्मियों का मेडीकल करवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - युवाओं काे नशे की गर्त में धकेलने वाली महिला 58 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार