उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में सोमवार को 1200 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29428 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76301 हो गई है, जिनमें से 44391 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 128 मरीजों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 50.18 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कितने मामले कहाँ से
अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17, चमोली में 11, चंपावत में 67, देहरादून में 368, हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 34, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 10, उधम सिंह नगर में 211 और उत्तरकाशी में 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोरोना को लेकर आ गई नई गाइडलाइन, जानिए क्या होंगी पाबंदियां