Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की डॉक्टर बेटी बनी न्यूयॉर्क फेस्टिवल की ज्यूरी

उत्तर नारी डेस्क

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब नैनीताल की बेटी को भी न्यूयॉर्क में बड़ा सम्मान मिला है। जहां उन्हें 2022 की न्यूयॉर्क फेस्टिवल की ग्रैंड जूरी बनाया गया है। बता दें इस फेस्टिवल को दुनिया भर में अव्वल दर्जे का माना जाता है। इससे पहले वह 2018 में भी ग्रैंड ज्यूरी का हिस्सा बन चुकी हैं। इस ज्यूरी में भारत समेत दुनियाभर के प्रतिष्ठित व मीडिया से जुड़े लोग भी शामिल हैं। सना पिछले 13 सालों से देश के बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों में काम करती आ रही है। वे इग्नू, जामिया एफटीआईआई पुणे, शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाती भी रही हैं।

यह भी पढ़ें - सावधान! पैसे लाओ, नौकरी पाओ का खेल जारी

बताते चलें नैनीताल निवासी शिक्षक व पत्रकार सैय्यद आबाद जाफरी की बेटी डा. सना ने जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से मास कम्यूनिकेशन के बाद प्राइवेट एफएम में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। सना ने अपने करियर की शुरुआत बिग एफ एम से की थी, जिसके बाद उन्होंने दैनिक जागरण के रेडियो मंत्रा और अब देश के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में सहायक जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रही हैं। पिछले दो वर्षों से सना अपनी प्रोफेशनल उपाधि के साथ ही शिक्षा से वंचित बच्चों को क्रिएटीविटी के क्षेत्र में मुफ्त आनलाइन पढ़ा रही हैं। डॉ. सना को जामिआ मिलिआ इस्लामिआ यूनिवर्सिटी से जनसंचार में गोल्ड मेडल प्राप्त है। वहीं सना के भाई हाई कोर्ट के अधिवक्ता काशिफ जाफरी का कहना है कि सना बचपन से ही मीडिया और शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखती हैं और इस क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहती है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मसूरी में बर्फबारी के बीच मस्ती करते दिखे अक्षय कुमार

Comments