उत्तर नारी डेस्क
बर्फीली हवाओं से समूचा उत्तराखण्ड ठिठुर रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई जगह प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। सरोवर नगरी नैनीलाल, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में समेत प्रदेश के अन्य शहरों में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आज वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इसके कारण मौसम में ठंडक में इजाफा होने का अनुमान है। हालांकि राजधानी देहरादून में सुबह हल्के कोहरे के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। दूसरी ओर, उन्होंने राजधानी दून और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सावधान, महिला को ठग कर खाते से उड़ाए 48 हजार रुपए