उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर आज यानी सोमवार से मतदान जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग अपने-अपने कामों को छोड़ कर अपने मत के अधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए हैं। तो वहीं, चुनाव को लेकर पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा होने की बात कर रही है। साथ ही चुनाव आयोग का भी दावा है कि निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ चुनाव कराया जा रहा है। लेकिन विधानसभा क्षेत्र 51- सोमेश्वर के बूथ संख्या 08 महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज चनौदा में कुछ और ही देखने को मिला। वहां मतदान करने आये युवक ने करीब 08.30 बजे वोट देने के दौरान फोटो खींची और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसे ही इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी को मिली उन्होंने युवक के खिलाफ तहरीर दी।
बता दें, पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में दीपक बोरा के विरुद्ध FIR NO- 10 /2022 धारा 132 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अल्मोड़ा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, सभी आमजनमानस से अनुरोध है कि कृपया सतर्क रहें, इस प्रकार के गतिविधियों में शामिल न रहें। अन्यथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - मतदान देने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत