उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बीते दिनों लगातार हो रही बारिश और बर्फबारीसे मौसम ने आज राहत दे दी है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 14 फरवरी उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव मतदान दिवस तक मौसम साफ बताया जा रहा है। हालांकि ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में पहले से ही एहतियात के तौर पर पुलिस राहत बचाव दल एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को दुर्गम पोलिंग स्थानों में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें - बेजुबानों के मसीहा का हुआ निधन, चुटकियों में करते थे रेस्क्यू