Uttarnari header

uttarnari

91.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी०/ADTF जनपद ऊधमसिंहनगर को मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। प्रभारी एस०ओ०जी० के नेतृत्व में एस०ओ०जी० रुद्रपुर द्वारा दिनांक 13-03-22 को पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जनपद ऊधमसिंहनगर के पर्यवेक्षण में सर्विलांश/ मुखबिर की सूचना पर थाना रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बागवाला तिराहे के पास से अभियुक्त मुकद्दर उर्फ जाकिर अली पुत्र हसमत अली निवासी मोहल्ला सराय थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष 91.50 ग्राम अवैध स्मैक मय मो0सा पेशन प्रो के साथ गिरफ्तार किया। पुछताछ में अभियुक्त मुकद्दर उर्फ जाकिर अली द्वारा बताया गया कि वह यह स्मैक इमरान अंसारी पुत्र सुल्तान निवासी मौहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर रुद्रपुर में रुप सिंह उर्फ रुपा पुत्र कमर सिंह निवासी अमरपुर रुद्रपुर थाना को लाकर देता है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। एस०ओ०जी० प्रभारी द्वारा उक्त तीनों अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO-185/22 U/S 8/21/29/60 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त

मुकद्दर उर्फ जाकिर अली पुत्र हसमत अली निवासी मोहल्ला सराय थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उ0प्र0।


फरार अभियुक्त

1-इमरान अंसारी पुत्र सुल्तान निवासी मौहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी बरेली उ0प्र0 2- रुप सिंह उर्फ रुपा पुत्र कमर सिंह निवासी अमरपुर थाना रुद्रपुर 30 सिं0 नगर

बरामदा माल

91.50 ग्राम स्मैक, 01 अदद मोबाइल फोन,200 रुपये जामा तलाशी,01 अदद मो0सा0।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दो पक्षों में हुई मारपीट में 3 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के लिए पुलिस ने जारी करे निर्देश


Comments