Uttarnari header

uttarnari

3 लाख से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क

अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में  दिनांक 22.03.2022 को लोधिया बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK04TA 9916 कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक सन्तोष कुमार पुत्र श्री मोहन राम निवासी-ग्राम-रौन-डाल तह0 व जनपद अल्मोडा उम्र करीब 30 वर्ष व रोहित कुमार पुत्र श्री रवि आर्या निवासी-ग्राम-मौना थाना-भवाली जिला-अल्मोड़ा उम्र-18 वर्ष के कब्जे से 37 पेटियों में कुल 1776 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब राँयल स्टैग  कीमत 3,37440/- रुपये बरामद हुई। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि युवको द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब अल्मोड़ा से खैरना की ओर ले जाया जा रहा था,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा लोधिया बैरियर के पास वाहन चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : मंत्री पद की शपथ लेते ही खो गया इन मंत्री का फोन


Comments