उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार यानी कि आज उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। लेकिन, जब उनके साथ ही आठ मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाई जा रही थी तो तभी एक अजीब-ओ-गरीब घटना हो गई। दरअसल, जब सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की और इसी दौरान जब उन्होंने अपनी जेब टटोली तो पाया कि जेब में फोन नहीं है। तो उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन कहीं खो गया। किसी को भी मेरे नंबर के कॉल आया तो कृपया जागरुक रहें।
बता दें कि राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार दोपहर 2.30 बजे से मुख्यमंत्री धामी समेत पूरे कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है। हालांकि इसी समय सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन चोरी हो गया।
यह भी पढ़ें- देवभूमि उत्तराखण्ड के एक विधायक की जनसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे