Uttarnari header

uttarnari

रंजिश में 7 माह की गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक गर्भवती महिला के पेट में लात मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही दंपती के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और  मामले की जांच में जुट गई है। 

बता दें, एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। आरोपियों ने सोमवार शाम घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से भाई व भाभी पर हमला कर दिया। युवक का आरोप है कि उक्त लोगों ने भाभी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए। युवक ने बताया कि उसकी भाभी 7 माह की गर्भवती हैं, आरोपियों ने पेट में लात मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि आदित्य, राजन, अक्षय, मोंटी और जगबीर निवासी मंडावली के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें - धौली गंगा का अचानक बढ़ा जलस्तर, मची अफरा-तफरी


Comments