Uttarnari header

uttarnari

10 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 17.03.2022 को होली पर्व के दृष्टिगत मुख्य चौराहा द्वाराहाट बाजार में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK01C-3886 अल्टो कार को रोककर चैक किया गया जिसे चालक अभिषेक बोरा पुत्र भगवन्त सिंह बोरा निवासी ग्राम डडोली, पो० व थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा उम्र करीब 30 वर्ष चलाते हुए पाया गया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 10 पेटियों में कुल 120 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब बाजपुर मार्का कीमती करीब 36000/- रुपये बरामद हुई। अभियुक्त चालक उपरोक्त अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पाया गया | जिसे मौके पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : 19 मार्च को होगा CM से जुड़ा बड़ा फैसला


Comments