उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद अब नए मुख्यमंत्री की तलाश कर रही है। ऐसे में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, जानकारी के अनुसार, सूबे कमान किस के हाथों में सौंपी जाएगी इसका फैसला 19 मार्च को हो जाएगा। 19 मार्च की शाम को विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया जाएगा। 19 से 22 मार्च के बीच किसी भी दिन शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा। अभी विधायक मंडल दल की बैठक के स्थान भी तय नहीं हो पाया है। बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को एक भव्य इवेंट के तौर पर किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे। साथ ही, इस शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा। दरअसल बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप में आयोजित कर न सिर्फ अपनी मजबूत वापसी का संदेश देना चाहती है बल्कि 2024 के आम चुनावों के लिए भी अभी से माहौल बनाने की तैयारी भी शुरु करना चाहती है।
बता दें, उत्तराखण्ड में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है। हालांकि पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : दहेज उत्पीड़न में पति, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज