उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां एक कार की स्कूटी से हुई मामूली सी टक्कर के बाद दो समुदाय के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ धक्का मुक्की की। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर मामले को काबू किया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को मौलाना आरिफ कासमी स्कूटी से मोहल्ला चौहानान से गुजर रहे थे। उसी दौरान स्थानीय युवक वासु अपनी कार पीछे हटा रहा था। कार और स्कूटी मामूली टकराने पर विवाद हो गया। आरोप है कि वासु ने मौलाना के साथ अभद्रता की। इसकी सूचना मिलने पर मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग विरोध में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। वहीं, तनाव को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें - प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने डैम में कूदकर दी जान