उत्तर नारी डेस्क
प्रेमी के शादी से इनकार करने पर युवती ने डैम से कूद कर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार युवती का उसके प्रेमी पवन कन्याल पुत्र सोबन कन्याल निवासी कुआं खेड़ा खटीमा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया था। इससे खफा युवती ने युवक को नानकसागर डैम में कूदने की बात बोल कर अपनी स्कूटी यूके 06 ए सी 5220 से नानकसागर डैम पहुंच गईथी। युवती के प्रेमी ने युवती की सहेली को फोन कर उसके आत्महत्या करने की धमकी से अवगत कराते हुए उसे रोकने का प्रयास किया था। खुद युवक भी युवती का पीछा करते हुए नानकसागर डैम पहुंच गया था।
जहां युवती ने अपने प्रेमी के सामने ही डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती को नानकसागर डैम में कूदते हुए उसके प्रेमी ने देख लिया था। प्रेमी ने ही पुलिस को युवती के डैम में कूदने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवती का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
18 मार्च को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती का शव नानक सागर डैम से बरामद कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष केसी आर्या ने बताया कि युवती का नाम मेघा ओली पुत्री रमेश चंद्र ओली निवासी कंजाबाग खटीमा है। युवती खटीमा में कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी। खटीमा के ही पवन कन्याल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 17 मार्च को एक रेस्टोरेंट में बुलाकर दोनों में बातचीत हुई। जहां पवन ने शादी करने से इन्कार कर दिया था। जिससे खफा युवती ने डैम से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक युवती के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - घर में घुसकर 4 युवकों ने की किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश