Uttarnari header

गोला पुल के नीचे मिला 23 वर्षीय युवक का शव, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी शहर में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला पुल के नीचे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्ज़े में लेकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय लखन के रूप में हुई है। हालांकि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास बनभूलपुरा पुलिस को गोला पुल के नीचे एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक मूल रूप से रामनगर की जाटव बस्ती का रहने वाला है। जिसका नाम लखन पुत्र संजय है। वहीं, एसओ नीरज भाकुनी ने जानकारी दी और बताया कि फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है कि आखिर युवक की मौत किस तरह से हुई है। लेकिन, मृतक की मृत्यु प्रथम दृष्टि से आत्महत्या बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आचार संहिता हटी, 1500 पदों पर भर्ती


Comments