Uttarnari header

uttarnari

सौरव जोशी से मिलने आए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी, खाया पहाड़ी खाना

शीतल बहुखण्डी 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भारत के नंबर वन व्लॉगर सौरभ जोशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं। वह इन दिनों कई सारे व्लॉग बना कर अपना नाम बना रहे हैं। साथ ही देवभूमि का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में व्लॉगर सौरभ जोशी को मिलने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने सौरव के साथ-साथ पूरे परिवार से मिल उनके लिए भेंट स्वरुप बौद्ध गया से बोधि वृक्ष पेड़ से गिरे पत्ते को लाये। बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बोधि वृक्ष की बड़ी महत्ता है। श्रद्धालु इस पेड़ से गिरे पत्ते को अपने साथ ले जाते हैं और उसकी पूजा करते हैं। 

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने खाया पहाड़ी खाना
जिसके बाद अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने सौरभ की पेंटिंग्स देखी और सौरभ के घर में बने पहाड़ी व्यंजन का लुफ़्त भी उठाया। साथ ही अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कहा कि उन्हें सौरव की सौम्यता और सरलता ने काफी प्रभावित किया है। जिसकी वजह से उन्होंने सौरव से मिलने का मन बनाया और उनसे मिलने  के लिए कहा। 

बता दें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने लॉक डाउन के दौरान लॉकडाउन के समय को अवसर में बदल कर कलाकारों की जीवनशैली में आये बदलाव से लेकर जिंदगी के मायने तक खुल कर अपनी बात अपने व्लॉग में रखनी शुरू की थी। जिससे धीरे-धीरे वह एक मशहूर अभिनेता के साथ मशहूर व्लॉगर भी बन गए। वहीं व्लॉगर सौरभ जोशी को मिल अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह पिछले साल से उन्हें और उनकी जर्नी को फॉलो कर रहे हैं। 


सौरव जोशी एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट, यूटूबर और ब्लॉगर 
बताते चलें हल्द्वानी निवासी 22 साल के सौरव जोशी एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट, यूटूबर और ब्लॉगर हैं। जो कि उत्तराखण्ड के बागेश्वर के कौसानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो यूट्यूब पर अपने दैनिक जीवन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। उनके चैनल के 13 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही उनका यूट्यूब चैनल देश का फास्टेस्ट ग्रोइंग यूट्यूब चैनल है।
बहरहाल सौरव जोशी के सोशल मीडिया सफर की शुरआत इंस्टाग्राम से हुई थी। उन्होंने सबसे पहले अपने बनाए स्कैच पोस्ट किए थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए हल्के-फुल्के पलों को यूट्यूब पर साझा करना शुरू किया, जिसमें फिर उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया। फिर सौरव की सौम्यता और व्यवहार के कारण वह आगे बढ़ते ही चले गए।

कौन हैं आशीष विद्यार्थी?
आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून, 1962 में कुन्नूर केरला में हुआ था। उनके पिता का नाम गोविंद विद्यार्थी है। वह एक मलयाली थिएटर आर्टिस्ट हैं। उनकी मां रीबा विद्यार्थी एक कथक नृत्यांगना हैं। उन्होंने प्राथमिक पढ़ाई कुन्नूर केरला से की। उसके बाद वह साल 1969 में वह दिल्ली आ गये। यहां आकर उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में अभिनय और नाटक की बारीकियां सीखीं। आशीष ने विद्यार्थी सरनेम अपने पिता से लिया है। दरअसल, उनके पिता गोविंद विद्यार्थी ने यह सरनेम पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा था। कहा जाता है कि गोविंद युवावस्था में अक्सर गणेश शंकर विद्यार्थी का किरदार निभाया करते थे। किरदार निभाते-निभाते उनके मन में वैसा ही बनने की इच्छा जागी और उन्होंने अपना सरनेम 'विद्यार्थी' रख लिया।

यह भी पढ़ें - गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के होली गीत ने आते ही मचा दी धूम, आप भी सुनें 

Comments