Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बरस सकते हैं बादल, येलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, प्रदेश में आजकल धूप खिलने से मैदानी जनपदों के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है, जबकि पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। वहीं कुमाऊं की बात करें तो 19 मार्च को यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बता दें राज्‍य में अगले दो-तीन दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री अधिक रहने की संभावना है। हालांकि बाद में तापमान के धीरे-धीरे कम होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें - जंगल में पड़ा मिला एक व्यक्ति का शव, फैली सनसनी 

Comments