उत्तर नारी डेस्क
जहां होली के दिन सभी खुशियां मना रहे थे। वहीं किसी के लिए यह होली की खुशियां मातम में बदल गयी है। जी हाँ आपको बता दें आज होली के मौके पर भाखड़ा पुल के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में कालाढूंगी के थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि भाखड़ा पुल के पास जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस शव की शिनाख्त राजेन्द्र जोशी (32 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो थापला गांव मंगोली के निवासी था। बताया जा रहा है कि परिजनों ने कल थाना मुखानी में इसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।