उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की जनता को एक बड़ा झटका लग सकता है। जिस वजह से आपका बजट गड़बड़ा सकता है और आपको अपनी जेबों को थोड़ा ढीला करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखण्ड में 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू हो जाएंगी। इसके लिए उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (UPCL) मार्च अंतिम सप्ताह में नई दरें लागू कर देगा। आयोग द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं में अलग अलग स्थान पर जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, लोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही व्यवसायिक, औद्योगिक वर्ग के उपभोक्ताओं से उनकी राय मांगी गई। अब सुनवाई प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, आयोग ने पिछले कई समय से जनता के पक्ष को सुनते हुए अपना रुख नरम रखा है। ऊर्जा निगम के दरों में बढ़ोत्तरी के भारी भरकम प्रस्ताव पर मुहर लगाने की बजाय आयोग मामूली बढ़ोत्तरी कर रहा है। आयोग का तर्क है कि ऊर्जा निगम के खर्चों, लाइन लॉस का भार आम जनता पर पड़ने नहीं दिया जाएगा।
बीते 4 वर्षों की बिजली दरें
यह भी पढ़ें- अप्रैल में मात्र 19 दिन खुलेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट