Uttarnari header

uttarnari

घर से भागे युवक का झील में मिला शव, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

सरोवर नगरी नैनीताल में आज मंगलवार सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव नैनी झील से बरामद हुआ। राहगीरों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने नाव की मदद से झील से शव निकला। वहीं, मृतक के जेब में मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त शहर के तल्लीताल दुर्गापुर हरिनगर निवासी राहुल पुत्र गरीबदास के रूप में हुई है। युवक के मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसआई त्रिवेणी जोशी ने बताया कि मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। स्वजनों के पहुंचते ही पंचनामा की कार्रवाई कर दी जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया की शव निकालने के बाद जब पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हुआ। जिसका सिम निकाल कर एक नंबर पर बात करने पर दूसरी ओर से बात करने वाले युवक ने खुद को मृतक का भाई बताया। उसने कहा कि कुछ समय पहले उसका भाई घर से भाग गया था। पुलिस तक चौंक गई जब उसने कहा कि आप लोग खुद उसका अंतिम संस्कार कर दो। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करने वाले नेता पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई


Comments