उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटेलनगर स्थित सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में आग ने अपना तांडव मचाया। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसको बुलझाना फायर ब्रिगेड के लिए मुश्किल साबित हो रही है।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 9:40 पर स्टोर की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। जिसे देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि इससे कई कीमत के माल के राख होने की खबर सामने आ रही है। शुक्र इस बात का है कि इस आग से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें - दुगड्डा में जंगली हाथियों का उत्पात, किसानों के फसल रौंदे