Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : Indian Oil ने ग्रेड सी और ग्रेड बी पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

उत्तर नारी डेस्क

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें भारत सरकार समर्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रेड बी और ग्रेड सी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें मैनेजर, सुप्रिनटेंडिंग इंजीनियर, सुप्रिनटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर, सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती होनी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट oilindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:-

ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 21 फरवरी 2022

ओआईएल में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2022

ऑयल इंडिया भर्ती 2022 रिक्ति विवरण:-

मैनेजर (ईआरपी-एचआर) - 1 पद

सुप्रिनटेंडिंग इंजीनियर (पर्यावरण) - 2 पद

सीनियर ऑफिसर (इंस्ट्रुमेंटेशन) - 6 पद

सुप्रिनटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) - 1 पद

सुप्रिनटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (बाल रोग)- 1 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 1 पद

सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर - 1 पद

सीनियर ऑफिसर (सिविल) - 2 पद

सीनियर ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) - 8 पद

सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) - 20 पद

सीनियर ऑफिसर (पब्लिक अफेयर्स) - 4 पद

सीनियर अकाउंट ऑफिसर / सीनियर इंटरनल ऑडिटर - 5 पद

सीनियर ऑफिसर (एचआर) - 3 पद

शैक्षणिक योग्यता: -

मैनेजर (ईआरपी-एचआर) के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) के आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर (पब्लिक अफेयर्स) के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन या पब्लिक रिलेशन या सोशल वर्क या रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर या सीनियर इंटरनल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को आईसीएआई/आईसीएमएआई का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए। सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज/विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया होना चाहिए और साथ में योग्यता के बाद कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क:-

ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन निशुल्क है। 

चयन प्रक्रिया:-

योग्य या शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), ग्रुप डिस्कशन (जीडी) या ग्रुप टास्क (जीटी) और पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। सेलरी 60 हजार से 2 लाख के बीच होगी। 

जानें कैसे करें:-

इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - पहाड़ का दर्द, मरीज को 8 किलोमीटर डोली पर उठाकर पहुँचाया सड़क तक 

Comments