Uttarnari header

uttarnari

फाईनेंशियल फ्रॉड यूनिट सेल ने धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति के लौटाए 17 हज़ार

उत्तर नारी डेस्क


पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारी/साइबर सैल व फाईनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ-साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता मोहन सिंह पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह निवासी निकट लिन्ठ्यूड़ा थारा सिल्थाम पिथौरागढ़ द्वारा बीती 7 मार्च को फाईनेंशियल फ्रॉड यूनिट सैल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिसम्बर 2020 में उसने, जिला पिलीभीत निवासी एक व्यवसायी को सोफासैट बनाने को लेकर 17,000/- रू ऑनलाईन धनराशि एडवांस दी गयी थी उस व्यक्ति द्वारा न तो सोफासैट दिया और न ही धनराशि लौटाई। उक्त सम्बन्ध में फाईनेंशियल फ्रॉड यूनिट सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक कर आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात शिकायतकर्ता को 17000 रुपये की धनराशि वापस कराई गई।          

यदि आप गूगल पे, फोन-पे, पेटीएम आदि प्रयोग कर रहे हैं तो सावधान रहें। जब आप डिजिटल माध्यम से लेन-देन करते हैं तो ठगी की सम्भावनाए भी बढ़ जाती हैं। किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी किसी को भी शेयर न करें, न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीगी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें ।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया फूलदेई का पर्व


Comments