Uttarnari header

uttarnari

वन माफिया ने सरकारी पापुलर के पेड़ काटे, राजस्व विभाग ने मौके से 25 पापुलर पेड़ पकड़े

उत्तर नारी डेस्क 

प्रागफार्म में लगे सरकारी पापुलर के 25 कटे हुए पेड़ राजस्व विभाग की टीम ने मौके से पकड़े लिया। रात का अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। टीम ने काटे गए गिल्टे अपने कब्जे में ले लिए हैं। देर रात को राजस्व उपनिरीक्षक दलजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग प्रागफार्म में लगे सरकारी पेड़ो को काट रहे हैं। राजस्व उपनिरीक्षक दलजीत सिंह आपने  साथियों के  प्रागफार्मके  लक्ष्मीपुर मे  मौके पर पहुँचे गए  टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी मौके से फरार हो गए।  राजस्व उपनिरीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि मौके पर लगभग 25 पापुलर के पेड़ काटे गए हैं। कुल 25 पापुलर के गिल्टे  मौके से बरामद किए गए हैं। काटे गए गिल्टो को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि पर हुड़दंग मचाने वाले 5 युवक गिरफ्तार


Comments