Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ि‍यां जलकर राख

उत्तर नारी डेस्क 

इस वक्त हरिद्वार के कनखल में स्तिथ बैरागी कैंप से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में आग लग गई है। आग की तेज लपटों ने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यहां 50 झोपड़ियां जल गई हैं। फिलहाल अग्निशमन की टीम मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। 

इस संबंध में इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। हालांकि, किसी के अंदर फंसे होने की सूचना अभी तक नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी है। पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर काफी धुआं होने के कारण आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया जा सकता है। धुआं कम होते ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  कुरकुरे लेने घर से निकली 13 साल की मासूम बच्ची लापता

Comments