Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार डंपर ने यात्री वाहन को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने यात्री वाहन टेंपो ट्रेवल्स को टक्कर मार दी है। जिससे टेंपो ट्रेवल्स चालक समेत 7 यात्री घायल हो गए है। 

जानकारी अनुसार यह हादसा गुरुवार तड़के हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी तिराह पर हुआ है। जहां दिल्ली से सवारी वाहन टेंपो ट्रेवल्स यात्रियों को लेकर कर्णप्रयाग, उत्तराखण्ड आ रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही ऋषकेश में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी तिराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी। जिसमे टेंपो सवार सभी यात्री घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया है।

सूचना पाकर 108 आपातकालीन सेवा से हादसे में घायल टेंपो ट्रेवल्स चालक सुरेश (42) पुत्र स्व. इंद्र सिंह निवासी आरकेपुरम, नई दिल्ली को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में और यात्री दीपक मोदी (41) उनके पिता रमेश चंद्र मोदी (79), चेतना अग्रवाल, मोहित मलिक, अनमोल मलिक, आंचल मोदी सभी निवासी दिल्ली को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। घायल चालक ने बताया कि सभी कर्णप्रयाग में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे थे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना संज्ञान में आयी है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यहाँ की होली है खास, हिन्दू गाते हैं गीत और मुस्लिम बजाते हैं ढोल 

Comments