उत्तर नारी डेस्क
कोरोना महामारी के कारण जहां लंबे समय से उत्तराखण्ड पर्यटन ने दम तोड़ दिया था। तो वहीं अब धीरे धीरे सुस्त पड़े पर्यटन सेक्टर गुलजार हो रहे हैं। पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की बुकिंग 60 से 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के चेहरे खिल उठे हैं।
आपको बता दें वीकेंड पर भी पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार रही। वहीं शनिवार को मालरोड, लाइब्रेरी व कुलड़ी बाजारों में भी देर रात तक रौनक रही। इस संबंध में मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक आक्युपेंसी आ चुकी थी।
उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह खासकर 17 से 20 मार्च तक होली की छुट्टियों को देखते हुए अभी तक होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। संभावना है कि 17 मार्च तक यह 80 से 90 प्रतिशत तक हो जाएगी। होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल बताते हैं कि अगले सप्ताह के लिए आ रही बुकिंग को देखते हुए होटल व्यवसायी तैयारियों में जुट गए हैं।
शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए डायवर्जन प्लान
वहीं अब गर्मियों में अन्य राज्यों से पर्यटक मसूरी, धनोल्टी व ऋषिकेश का रुख करते हैं। ऐसे में देहरादून शहर में यातायात का दबाव बढ़ जाता है और जगह-जगह जाम लगने लगता है। इस समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने मसूरी, धनोल्टी और ऋषिकेश आने-जाने के लिए डायवर्जन प्लान बनाया है।
जिसके अनुसार 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद स्कूलों की छुट्टियां पड़ने पर इस प्लान को सख्ती से लागू किया जाएगा।
यातायात पुलिस के अनुसार, हरिद्वार, ऋषिकेश और सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से ही डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए शहर में प्रवेश प्वाइंट पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कौंडे ने बताया कि हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को कैलाश अस्पताल से यू टर्न होकर छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा।
वहीं, रुड़की व सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आइएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट चौक, पोस्ट आफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी से जोहड़ी गांव तिराहा होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।
मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, सहारनपुर जाने वाले वाहनों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रुड़की व सहारनपुर के लिए निकाला जाएगा।
वहीं यातायात को डायवर्ट करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। डायवर्ट प्वाइंट के शुरू में आशारोड़ी चेक पोस्ट व मोहकमपुर फ्लाई ओवर से ही बैनर लगा दिए जाएंगे, ताकि मसूरी जाने वाले पर्यटक शहर से न होकर बाहर-बाहर ही अपने गंतव्य को निकल सकें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नहीं बचा पाई अपना चुनाव चिन्ह कुर्सी