उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि विवाहिता नौकरी करना चाहती थी और बीते सोमवार को उसकी पत्नी का सिडकुल की एक कंपनी में इंटरव्यू था। जिसके लिए सास ने मना किया था। जिसके चलते प्रथम दृष्टता घरेलू कलह माना जा रहा है।
इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रविवार शाम को भूमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि विवाहिता सोनिया (26) निवासी नयागांव को उसके पति मिथुन अस्पताल में मृत अवस्था में लाए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला के गले पर निशान हैं।
पुलिस ने महिला के पति मिथुन से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी का सिडकुल की एक कंपनी में इंटरव्यू था। रविवार शाम को उसकी पत्नी कमरे में से जब काफी देर तक नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। इसके बाद उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है। कोतवाल महेश जोशी का कहना है कि पुलिस जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पति से बात कर मामले में और भी जानकारी जुटाई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की चमत्कारी विधान सभा सीट यहां जो प्रत्याशी जीता सरकार उसी की, पढ़ें पूरा इतिहास